DesiEvite Blog

Recently Posts

Categories

Wedding invitation text message for whatsapp in Hindi

Monday, June 15, 2020 | 1:59:00 AM

Whatsapp wedding invitation message in hindi

♣ राजेश चौधरी और परिवार
अपनी सुपुत्री
मेघा संग राकेश (सुपुत्र श्री ___________)
के शुभविवाह की मधुर बेला मैं
आकर वर-वधु को स्नेहाशीष प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते है
शगुन के पल 23 दिसंबर 2018, बारात स्वागत 6.00 pm,
प्रीतिभोज 7.00 pm से आपके आगमन तक
विवाह स्थल : शीश महल, जयपुर  

♣ श्री श्याम कृपा और श्री गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से इस आनन्दमयी वेला का आगमन हुआ है ।
इस पावन वेला पर सपरिवार पधार कर वर-वधु को आशीर्वाद देकर हमे अनुग्रहित करे ।
*बान* - शुक्रवार, 21 Feb, 2020
*रातीजोगा* - रविवार, 23 Feb, 2020
*प्रतिभोज* - सोमवार, 24 Feb, 2020 सुबह 11.15 बजे
*बारात प्रस्थान* - मंगलवार, 25 Feb, 2020 सुबह 9 बजे  

♣ ।। मांगलिक कार्यक्रम ।।
शुक्रवार 21 फरवरी 2020
सगाई.............................दोपहर 12:00 बजे
प्रीतिभोज .......................दोपहर 1:30 बजे
सोमवार 2 मार्च 2020
घुड़चढ़ी .......................... शाम 4:30 बजे
बारात प्रस्थान....................शाम 5:00 बजे  

Hindi wedding card poems in hindi

♣ मिलन है दो परिवारों का !!
रस्म है खुशी मनाने का !!
हमें तो इंतजार है बस आपके आने का !!  

♣ फूलों से सजी महफ़िल, खुशियों से भरा आँगन , कमी रहेगी आपके साथ की पूरा कर देना इसे करके अपना आगमन . आपका स्वागत है !

♣ बधाइयों का सिलसिला जरी रहे , फूलों की खुसबु बनी रही. नए जीवन की खुशियाँ है. हमारी खुशियों में आपका स्वागत है  

♣ कई जन्मो के पुण्य मिलकर ये कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त होता है और ऐसा ही सौभाग्य हमें हमारी छोटी बिटिया के कन्यादान का प्राप्त हो रहा है, जिसमे आपकी गरिमामयी उपस्थिति मेरे और मेरे परिवार की खुशियों को दोगुना कर देंगी एवं आपका आशीर्वाद इस नए बंधन को खुशियों से भर देगा|
दिनांक १७/०७/२०१९ प्रातः ८:०० से शुभ रीती रिवाजों के साथ आरम्भ होकर दिनांक १८/०७/२०१९ को ब्रह्म मुहूर्त में शुभ विदाई संपन्न होगी|
उक्त वैवाहिक कार्यक्रम हेतु आप सादर आमंत्रित हैं|  

wedding card text format in hindi

♣ Hindi Card Format -1

।। श्री गणेशाय नमः ।।

आत्मीय स्वजन,
कुलदेवी - देवता की असीम अनुकम्पा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से हमारे यहाँ शुभ अवसर आया है|
प्रसंग है,

आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि
श्रीमती __________एवं श्री __________जी की सुपुत्री ______एवं
श्रीमती __________एवं श्री __________जी के सुपुत्र _______ का
शुभ विवाह परम कृपा से आगामी 27 जनवरी 2019 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है ।
अत: इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर वर-वधू का सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आप सपरिवार आमंत्रित हैं ।


*** वैवाहिक कार्यक्रम ***
बन्दोली ----------- १६ अप्रैल २०१९ ----------प्रातः 8 बजे
मट्कोर ------------१६ अप्रैल २०१९ ---------- प्रातः 9 बजे
हस्त मिलाप -------१६ अप्रैल २०१९ ---------- प्रातः 9 बजे
बारात स्वागत ------१६ अप्रैल २०१९ ---------- प्रातः १० बजे
प्रीतिभोज : ---------१७ अप्रैल २०१९ ---------- सायं ४ बजे
बारात प्रस्थान : हमारे निवास स्थान बैरबोना से सायं ६ बजे ग्राम अलोला के लिए प्रस्थान करेगी
अत: इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर वर-वधू का सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आप सपरिवार आमंत्रित हैं ।
❉ बाल मनुहार ❉
दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा, हमारे मामू के शादी में आप जलूल जलूल आना,
बस यही है अभिलाषा


*** आपके कृपाभिलाषी ***
श्री. अजय कुमार ---------------------- श्री अजय कुमार
**** स्वागताकांक्षी ****
श्री. अजय कुमार ---------------------- श्रीमती नेहा अजय कुमार
**** आपके विनीत ****
राजेश कुमार एंड परिवार
***बाल आकांक्षा***
नन्हे नन्हे पाव हमारे कैसे आये बुलाने को मामा जी की शादी में भूल ना जाना आने को !!!
कु. --------------

---------------------------------------------------------------------

♣ Hindi Card Format -2

।। जय सतनाम ।।
सत्य से धरती खड़े सत्य से खड़े आकाश
शुभ विवाह सिद्ध करिहव जय गुरु बाबा घासीदास।।

**** शगुन के पल ****
तेल/चुलमाटी - शुक्रवार 23 अप्रैल 2021
मायन/हरदाही - शनिवार 24 अप्रैल 2021
बारात प्रस्थान - शनिवार 24 अप्रैल 2021

❉ कार्यक्रम स्थल ❉
हमारा निवास ग्राम - --------
बारात - 24 अप्रैल शनिवार शाम 6 -------- से -------- प्रस्थान करेगी

❉ निहारते पलकें ❉
मेले मामा और भइया की शादी में जलूल जलूल आना
प्रिंसी, लीज़ा, आलिया

❉ स्वागताकांक्षी ❉
-------------- (दादा-दादी)
-------------- (बड़े पापा-मम्मी)

❉ दर्शनाभिलाषी ❉
--------------

❉ स्नेहकांक्षी ❉
--------------

**** विनीत ****
--------------

विवाह के निमंत्रण पत्र पर लिखे जाने वाले सुंदर दोहे

  • एक विघ्न हरण मंगल करण, गौरी पुत्र गणेश।
    प्रथम निमंत्रण आपको, ब्रह्मा विष्णु महेश।१।

  • भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने को।
    हे मानस के राज हंस तुम, भूल ना जाने आने को।२।

  • गंगा की आंचल से, सुर-सरिता की धार रहे।
    सफल रहे यह जोड़ी, जब तक ये संसार रहे।३।

  • कोमल मन है राह कठिन है, दोनों हैं नादान।
    मंगलमय हो जीवन इनका, आकर दे वरदान।४।

  • आते हैं जिस भाव से, भक्तों को भगवान।
    उसी भाव से आप भी, दर्शन दे श्रीमान।५।

  • मिलन है दो परिवारों का, रस्म है खुशी मनाने का।
    हमें तो इंतजार है, बस आपके आने का।६।

  • सोलह सावन बीत गया, बाबुल की अंगनाई में।
    बाबुल का घर छूट गया, एक दिन शहनाई में।७।

  • बूँद की प्यास हो, और नदी मिल जाये।
    वर-वधू को जहाँ भर की, ख़ुशी मिल जाये।८।

  • कोशिश की पर रहा विवश, मैं स्वयं द्वार न आ पाया।
    इस लिए निमंत्रण देने को, मई पत्र रूप बनकर आया।९।
    v
  • जब होती है प्रभु की कृपा, संयोग स्वयं जुड़ जाते हैं।
    अपनों के स्वागत करने के, अवसर यूं ही मिल जाते हैं।१०।

  • आस लगाए बैठे हैं, आएं सपरिवार।
    स्वागत को तैयार हैं, हम पूरे परिवार।११।

  • गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !
    सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
    आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान !!
    उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान !

Shadi card format/sample in hindi / शादी का निमंत्रण कार्ड का नमूना

traditional hindi wedding ecard

To create & download above ecard click here

traditional hindi wedding card with toran and kalash

Click here to customize Hindi ecard

whatsapp status hindi ecard for wedding

CREATE AN INVITATION

mehendi reception hindi wedding card

CREATE AN INVITATION

hindi traditional wedding card

CREATE AN INVITATION

Posted By Desievite Admin

User Comments

Leave a comment/Review?

  • Your IP is being logged.
  • Your e-mail address is used only for verification purposes only and will not be sold, or shown publicly.
  • HTML tags allowed.